17 अक्तूबर 2019 - 13:01
वीडियो रिपोर्टः क्या तुर्की में परमाणु बमों का ढेर लगाकर फंस गया है अमरीका? वाशिंग्टन की किस कमज़ोरी पर है अर्दोग़ान की नज़र?

तुर्की के नेटो के साथ हुए समझौते के तहत इंजरलीक सैन्य छावनी में लगभग 50 परमाणु बम मौजूद हैं।

अगर अमरीका न्यूक्लियर बम को इंजरलीक हवाई छावनी से बाहर ले जाता है तो व्यवहारिक रूप से वह तुर्की के साथ सैन्य गठजोड़ से निकल जाएगा।